Dream11, शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने ये नाम टीवी या इंटरनेट पर किसी विज्ञापन में ना देखा हो। अभी फिलहाल IPL का मौसम चल रहा है और हर क्रिकेट प्रेमी Dream11 पर अपनी टीम बनाने में लगा है। लेकिन कई लोग हमारे यहाँ ऐसे है जिन्होंने इस App का नाम सुना तो है लेकिन उसके बारे में वो कुछ खास नहीं जानते या कई लोग ऐसे भी है जो इस App के बारे में एक अलग राय बना कर बैठे है जैसे ये App एक सट्टा App है जंहा क्रिकेट के खिलाडियों पर पैसे लगा कर पैसे कमाए जाते है। एक तरीके से ये सही भी लगता है लेकिन यह पूरा सच नहीं है। अगर ये सट्टा होता तो भारत सरकार इसे कभी बढ़ावा नहीं देती। तो अगर ये सट्टा App नहीं है तो आखिरकार ये Dream11 App क्या है?, Dream11 App से पैसे कैसे कमाए या जीते जाते है?, Dream11 App पर कमाए या जीते गये पैसे को अपने बैंक अकाउंट में कैसे ट्रांसफर किया जाता है? Dream11 App को कैसे खेला जाता है?, Dream11 App में टीम कैसे बनाई जाती है?
अगर आप भी इन्ही सवालों के जवाब की तलाश में है तो आप इस लेख पर अपनी जिज्ञासा को तृप्त कर पाएंगे। इस लेख के माध्यम से हम आपको Dream11 App के बारे में सभी प्रमुख जानकारियों से अवगत करवाएंगे। तो इस लेख को आखिर तक जरूर पढियेगा। तो ज्यादा समय ना बिगाड़ते हुई आइये जताने है आखिर ये Dream11 Kya Hai?
Dream11 क्या है? (Dream11 Kya Hai?)
Dream11 Kya Hai? की जानकारी कुछ इस प्रकार है। Dream11 App की Official Website Dream11 App की Official वेबसाइट पर साझा की गई जानकारी के मुताबिक Dream11 App एक Fantasy Sport Game App है। इस App में आप केवल क्रिकेट ही नहीं बल्कि कब्बडी, बेज़बॉल, अमेरिकन फुटबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल, होकी आदि जैसे खेलो को खेलकर पैसे कमा सकते है। यह भारत की सबसे पहली एक मात्र एक ऐसी App है जिसने Fantasy Sport को एक नई पहचान दी। इस App से पहले भारत में Fantasy Sport को कोई अच्छी तरह से नहीं जान पाया था। भारत में Fantasy Sport Game की लोकप्रियता को बढ़ावा देने के लिए Dream11 App द्वारा कई बड़े क्रिकेटरो से विज्ञापन करवाए जाते है ताकि इस App पर लोगो का भरोसा कायम हो और वो Fantasy Sport को और अच्छे तरीके से जान पाए।
Dream11 की शुरुआत कैसे हुई? Dream11 का इतिहास
Dream11 App को सबसे पहली बार 2008 में IPL के दौरान लॉन्च किया गया था। Dream11 App के मुख्यरूप से दो संस्थापक है हर्ष जैन और भावित शेठ। यहाँ आपकी जानकारी के लिए बता दे की हर्ष जैन मशहुर बिज़नेसमेन “आनंद जैन” के सुपुत्र है।
शुरूआती कुछ सालो में Dream11 App की लोकप्रियता कुछ खास नहीं थी। लेकिन जब 2011 में भारत ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीता था उस समय वो Dream11 App का विज्ञापन करते नज़र आ रहे थे तब से इस Fantasy Sport App की लोकप्रियता में दीन प्रतिदिन उछाल देखने को मिलने लगा और आज 2023 में इस App के 15 करोड़ से भी ज्यादा एक्टिव यूज़र है। जो की एक बहोत बड़ा अंकड़ा है। आज Dream11 IPL का Official स्पोंसर पार्टनर है। आज यह App हर दीन किसी ना किसी को करोड़पति बना रहा है।
Dream11 क्या कानूनी रूप से सही है? (Dream11 Kanooni Rup Se Sahi Hai Kya?)
जैसा की हमने आपको बताया कुछ लोगो के मन में अक्सर यह सवाल बना रहता है की आखिर कार जब ये App एक अनुमान के आगे करोडो रुपये जीता रहा है, तो क्या ये भारतीय कानून को ध्यान में रखते हुए सही है या नहीं? क्या इस app पर पैसा लगा कर हम अपने पैसे डूबा तो नहीं देंगे? यहाँ हम आपकी जानकारी के लिए बता दे की Dream11 App पूर्ण रूप से भारतीय कानून का पालन करते हुए वाजिब तौर पर Fantasy Sport खेलने वाले प्लयेर को पैसा जितवा रही है। यहाँ इस App पर रजिस्ट्रेशन करने से पहले आप को कुछ बातो का ज्ञान होना बहुत जरूरी है और वो इस प्रकार है –
- इस खेल में भाग लेने वाले हर प्लेयर की उमर कम से कम 18 साल की होनी जरूरी है।
- प्लेयर के पास खुद का बैंक अकाउंट होना जरूरी है ताकि जीती हुई रकम वो अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सके।
- भारतीय टैक्स प्रणाली अतर्गत इस खेल में भाग लेने वाले हर प्लेयर के पास “Pan Card” का होना जरूरी है। पैसे बैंक में ट्रांसफर करने से पूर्व आपका “Pan Card” जाँचा जायेगा।
ये बाते दर्शाती है की आपके लगाए गये और जीते गये पैसे सुरक्षित है।
शायद यही वजह है की भारतीय क्रिकेट के बड़े चेहरे जैसे रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, कुणाल पंड्या आदि इस App को प्रोमोट करते है।
Dream11 भारत के इन राज्यों में है प्रतिबंधित
Dream11 App पूर्ण रूप से भारतीय कानून के अधीन हो कर खेल का आयोजन करती है इसके बावजूद भी इन राज्यों में इसे राज्य सरकार द्वारा प्रतिबंधित किया गया है जिसकी जानकारी Dream11 App की Official साइट पर भी साझा की गई है वो राज्य है – तेलंगाना, आँध्रप्रदेश, असम, सिक्किम, नागालैंड और ओड़िसा।
Dream11 कैसे डाउनलोड करें? (Dream11 Kaise Download Kare?)
अब आप Dream11 Kaise Download Kare? के उपलक्ष में जानकारी प्राप्त करेंगे। Dream11 App को डाउनलोड करने के लिए Android और IOS यूज़र निम्नलिखित निर्देश का पालन करें –
Android यूज़र
Android मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल करने वाले यूज़र अपने मोबाइल में “Google Play Store” नामक App में जाये और वंहा जाके सर्च बार में “Dream11“ टाइप करें। आपके सामने सबसे पहेली जो Dream11 की Official App आएगी उसे अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड कर सभी जरूरी परमिशन को Allow कर दे।
IOS यूज़र
Iphone इस्तेमाल करने वाले यूज़र अपने मोबाइल के Apple App Store में जाये और सर्च बार में “Dream11” टाइप करें आपके सामने जो पहली Dream11 की Official App आएगी उसे अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड करें और जरूरी सभी परमिशन को Allow कर दे।
इस प्रकार से दोनों Android और IOS फ़ोन में Dream11 App को डाउनलोड किया जा सकता है।
Dream11 में अकाउंट कैसे बनाये? (Dream11 Me Account Kaise Banaye?)
Dream11 डाउनलोड करने के बाद Dream11 Me Account Kaise Banaye? के विषय में आपको जानकारी होना अनिवार्य है। यहाँ दोनों Android और IOS यूज़र के लिए Dream11 App पर रजिस्टर करने / अकाउंट बनाने की प्रक्रिया बहुत आसान है आप निम्लिखित निर्देशों को पालन करके Dream11 App में अपना रजिस्ट्रेशन या अकाउंट बना सकते है।
- अपने फ़ोन में डाउनलोड की गई Dream11 App को ओपन करें।
- App को ओपन करने के बाद यहाँ आपको रजिस्टर वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
- Dream11 App पर न्यू यूज़र को एक कैश बोनस दिया जाता है उसे प्राप्त करने के लिए आपको एक Referral Code को अंकित करना आवश्यक है। जैसे ही आप रजिस्टर बटन पर क्लिक करेंगे आपको Referral Code के विषय में पूछा जायेगा यंहा आप “URSDE12RS” Code को अंकित कर तुरंत 200 रूपए तक का कैश बोनस प्राप्त कर सकते है जिसे आप अपनी Fantasy Sport Game में उपयोग में ले सकते है।
- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और अपना ईमेल एड्रेस डाल कर रजिस्टर बटन पर क्लिक कर देना होगा।
- जैसे ही आप रजिस्टर बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक OTP की स्क्रीन दिखाई देगी। कुछ ही क्षण में आपके दिए गये मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस पर एक OTP Code भेजा गया होगा उसी Code को उस स्क्रीन में अंकित कर आप अपना अकाउंट Verify करावा लीजिये।
- बस इतना करने मात्र से आपका Dream11 में अकाउंट बन जायेगा। अब आप अपनी मर्ज़ी की Fantasy Sport Game में हिस्सा ले कर पैसा कमा सकते है।
Dream11 कैसे खेले? (Dream11 Kaise Khele?)
जब आपका Dream11 में अकाउंट बन जाता है तब आप Dream11 Kaise Khele? के विषय में आपको जानकारी होना जरूरी है। Dream11 में अकाउंट बनाते समय अगर आपने हमारे दिए गये Referral Code (URSDE12RS) का सही से इस्तेमाल किया होगा तो Dream11 में Log In करने के साथ ही स्क्रीन पर Top Right कोर्नर में आपको एक वॉलेट दिखाई देगा। उसमे जब आप क्लिक करोगे तो वंहा आपको Referral Code से प्राप्त किया गया हुआ कैश बोनस दिखाई देगा जिसे आप Fantasy Sport Game खेलते समय उपयोग में ले सकते है। अगर आप वालेट में खुद से पैसे ऐड करना चाहते हो तो वो भी आप कर सकते है। Dream11 आपको UPI, VISA (Credit या Debit Card), RUPAY Credit Card, CRED App, JUPITER App आदि से पैसे ऐड करने का ऑप्शन प्रदान करती है।
Dream11 Kaise Khele? के उपलक्ष में आपको निचे दर्शाए गए निर्देशों का पालन करना होगा –
- Dream11 को ओपन करते ही सबसे ऊपर आपको विभिन्न खेल के चित्र/चिन्ह दिखाई देंगे जैसे की क्रिकेट, फुटबॉल, होकि, बास्केटबॉल आदि. आप जिस किसी भी Fantasy Sport Game को खेलने में रूचि रखते है उसे सेलेक्ट करें।
- जब आप अपने Fantasy Sport Game का चयन करेंगे तब आपके सामने उस खेल के आने वाले सभी मैच की जानकारी दिखाई देगी। आप आनेवाली जिस किसी भी मैच पर खेलना चाहते है उसे सेलेक्ट कर लीजिये।
- मैच को सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने उस मैच के लिए Dream11 app द्वारा आयोजित किये हुए सभी Contest की लिस्ट मिल जाएगी। हर Contest को जितने वाले को क्या प्राइस मिलेगा और उस Contest में दाखिल होने के लिए आपको कितनी फीस का भुगतान करना पड़ेगा उसकी जानकारी आपको दिखाई देगी। यहाँ आप अपनी शक्ति के अनुसार किसी भी Contest को सेलेक्ट कर उसमे दाखिल हो सकते है। यहाँ आमतौर पर Contest की फीस 10 रुपये से शुरू हो कर 2000 रुपये तक जाती है। हर एक Contest में भाग लेने वालो की संख्या भी नियंत्रित की जाती है। अगर एक Contest में भाग लेने वालो की संख्या उसकी नियंत्रित संख्या के बराबर हो गई तो उस स्थिति में आप उस Contest में भाग ले नहीं सकते।
- जैसे ही आप कोई Contest का चुनाव करते है वंहा आपको आपकी पहचान साबित करने हेतु आपके “आधार कार्ड” का नंबर माँगा जायेगा। उसे दाखिल करने के साथ उसे App द्वारा Verify किया जायेगा। एक बार “आधार कार्ड” के Verify होने पर आप उस Contest में जा कर अपनी टीम का चुनाव कर सकते है। यह प्रक्रिया नए यूज़र के लिए एक बार की जाती है।
- अब आपके सामने उस मैच में भाग लेने वाले संभावित खेलाड़ियों की लिस्ट दी जाएगी। उस लिस्ट को “Wicket Keeper”, “Batsman”, “All Rounder” और “Bowler” यूँ चार भागो में विभाजित किया गया होगा। आपको दोनों पक्ष को साथ में रखते हुए एक बहेतर टीम का निर्माण करना होगा। यहाँ आपको खिलाड़ी का चुनाव करने हेतु कुल 100 points दिए जायेंगे और हर विभाग में दर्शाये गये खेलाड़ियों के सामने उनके पॉइंट्स अंकित किये गये होंगे।
- अपनी ड्रीम टीम का निर्माण करने के बाद आपको उस टीम का कप्तान और उप कप्तान चुनना होता है।
- कप्तान और उप कप्तान के चुनाव के बाद आप “Save Team” का चयन कर अपनी ड्रीम टीम को बना सकते है।
इस प्रकार आपको अपनी ड्रीम टीम बना लेनी है। अगर आपके चुने हुए खेलाड़ियों ने मैच के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया और उसीके चलाते अगर आपको एक अच्छी रेंक हासिल हुई तो आप Dream11 के माध्यम से अच्छी खासी कमाई कर सकते है।
Dream11 पर टीम कैसे बनाये? (Dream11 Par Team Kaise Banaye?)
जब आप Dream11 Kaise Khele? के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेने के बाद Dream11 Par Team Kaise Banaye? की जानकारी लेना बहुत जरूरी है। एक बार सही Contest का चुनाव कर लेने के बाद जिस खेल के Contest में आपने भाग लिया है उस खेल के विषय में आपको पूरी जानकारी होना आवश्यक है। भले ही आपने इस खेल को कभी खेला ना हो लेकिन इस खेल को कैसे खेला जाता है वो जानकारी का होना अति आवश्यक है क्योंकि आप उसी जानकारी को ध्यान में रखते हुए अपने टीम में खिलाड़ियों का चुनाव करेंगे। जितने सही खिलाड़ियों का चुनाव उतना ही Dream11 द्वारा अधिक कमाई करने की संभावना बढ़ जाती है। इसी वजह से इस खेल में 90% जानकारी और 10% किस्मत का साथ होना माना गया है।
जैसा की हमने बताया की Dream11 में अपनी टीम बनाने हेतु 100 points दिए जाते है। इस points का उपयोग करते हुए आपको दोनों पक्षो मेसे अपनी जानकारी के मुताबिक सही खिलाड़ियों का चुनाव करना होता है। हर एक खिलाडी के पिछले मैच में दिए गये प्रदर्शन एवं बाकि Contest में भाग लेने वाले लोगो के द्वारा चुने जाने के हिसाब से उस खिलाडी को 9 से लेकर 1 अंक तक आँका जाता है। एक उदाहरण के तौर पर अगर आप किसी एक खिलाडी का चुनाव करते है जिसका निर्धारित किया हुआ अंक 9 है तो आपको दिए गये 100 अंको मेसे 9 अंक कम हो जायेंगे और आपको बाकि के खिलाड़ियों का चुनाव उसी 91 अंक मेसे करना होता है। किसी एक पक्ष के खिलाड़ियों में आप ज्यादा से ज्यादा कुल 11 मेसे 7 खिलाड़ियों का चयन कर सकते है।
आपको आपकी टीम बनाने हेतु चार प्रकार के खिलाड़ियों की आवश्यकता होंगी “Wicket Keeper”, “Batsman”, “All-Rounder” और “Bowlers”. आपको दोनों पक्षो के खिलाड़ियों को ध्यान में रखते हुए इस सभी प्रकार के खिलाड़ियों का चुनाव करना होता है।
- Wicket Keeper – Dream11 में टीम बनाने हेतु आपको एक “Wicket Keeper” का चुनाव करना होगा। दोनों पक्षो में से एक “Wicket Keeper” का चुनाव ऐसा करें जो आपकी जानकारी में सबसे अधिक योग्य बैठता हो।
- Batsman – अब आपको दोनों पक्षो के खिलाड़ियों को ध्यान में रखते हुए 3 से 5 “Batsman” का चुनाव करना होगा जिनका पिछली मैचो में प्रदर्शन अच्छा रहा हो।
- All-Rounder – अब आपको दोनों पक्षो के खिलाड़ियों को ध्यान में रखते हुए 1 से 3 “All Rounder” का चुनाव करना होगा जिनका पिछली मैचो में प्रदर्शन अच्छा रहा हो।
- Bowler – अब आपको दोनों पक्षो के खिलाड़ियों को ध्यान में रखते हुए 3 से 5 “Bowler” का चुनाव करना होगा जिनका पिछले मैचो में प्रदर्शन अच्छा रहा हो।
आप सभी माप दंडो को गौर से परखने के बाद अपनी बनी हुई टीम को “Save” कर सकते है। इस प्रकार आपकी टीम बन जाएगी।
इस साल 2023 से मैच में Substitute और Impact प्लेयर की भी जानकारी आपको दी जाती है। Dream11 में आपको अपनी टीम बनाने के बाद 4 Impact प्लेयर चुनने का मौका दिया जाता है। ताकि अगर आपके चुने हुए प्लेयर में से अगर कोई Substitute प्लेयर के तौर पर Impact प्लेयर से बदल जाता है तो उस हालत में आपके चुने हुए impact प्लेयर के प्रदर्शन के हिसाब से आपको पॉइंट्स प्राप्त होंगे।
Substitute और Impact प्लेयर क्या होते है?
यहाँ हम आपको बता दे की Substitute प्लेयर वो होता है जिसका समावेश प्लेइंग 11 में मैच शुरू होने से पहले घोषित किया जाता है और Impact प्लेयर वो होता है जिसे मैच के दौरान टीम अपने हिसाब से Substitute प्लेयर से बदल सकती है। एक उदाहरण के तौर पर अगर अपने अपनी टीम बनाते समय एक प्लेयर का चुनाव किया उसे मैच में एक Substitute प्लयेर के रूप में खिलाया जा रहा है और मैच की एक पारी ख़तम होने पर दूसरी पारी में उस Substitute प्लेयर को Impact प्लेयर से बदल दिया जा सकता है। पूरी मैच के दौरान दोनों पक्षो को यह छूट डी जाती है की वो अपने प्लेयर को बदल सकते है बशर्ते वो अपने Substitute और Impact प्लेयर की लिस्ट मैच शुरू होने से पहले ही जारी कर दे।
Dream11 पॉइंट सिस्टम क्या है? (Dream11 Point System Kya Hai?)
Dream11 par Team Kaise Banaye? की जानकारी अपने प्राप्त कर ली अब Dream11 Point System Kya Hai? के बारे में आपको जानकारी होना बहोत जरूरी है। Dream11 में हर खेल के विभिन्न विभागों को ध्यान में रखते हुए अलग अलग पॉइंट सिस्टम बनाये गये है। हमने आपकी जानकारी के लिए मुख्यरूप से क्रिकेट को ध्यान में रखते हुए विस्तार में इन विभागों में मिलने वाले पॉइंट सिस्टम की जानकारी यहाँ दर्शाई गई है –
बैटिंग पॉइंट (Batting Points)
- हर रन पर एक पॉइंट मिलता है।
- अगर कोई बल्लेबाज़ चौका लगता है तो 1 पॉइंट बोनस के तौर पर मिलता है।
- अगर कोई बल्लेबाज़ छग्गा लगता है तो 2 पॉइंट बोनस के तौर पर मिलते है।
- अगर कोई बल्लेबाज़ 30 रन पुरे करता है तो उसे 4 बोनस पॉइंट मिलते है।
- अगर कोई बल्लेबाज़ 50 रन पुरे करता है तो उसे 8 बोनस पॉइंट और कोई बल्लेबाज़ 100 रन पुरे करता है तो उसे 16 बोनस पॉइंट मिलते है।
- अगर आपके चुने गये “Batsman”, “Wicket Keeper” या “All-Rounder” शून्य (0) पर आउट होते है तो आपके 2 पॉइंट कम हो जाते है।
Note:-
- अगर कोई बल्लेबाज़ अपनी पारी में 100 रन बना देता है तो उस स्थिति में आपको सिर्फ बल्लेबाज़ द्वारा 100 रन बनाने पर मिलने वाले बोनस पॉइंट्स ही मिलेंगे और बल्लेबाज़ द्वारा बनाये हुए 30 और 50 रन पर मिलने वाले बोनस पॉइंट्स आपको प्राप्त नहीं होंगे।
- अगर पारी में ओवरथ्रो की स्तिथि उत्पन्न होती है तब बल्लेबाज़ को ओवरथ्रो पर बनाने वाले रन के पॉइंट्स मिलेंगे किन्तु अगर ओवरथ्रो चौके में परिवर्तित होता है तो उस स्थिति में आपको चौके पर मिलने वाले बोनस पॉइंट्स प्राप्त नहीं होंगे।
बॉलिंग पॉइंट्स (Bowling Points)
- यहाँ आपके चुने गए बोलर द्वारा विकेट लेने पर आपको प्रत्येक विकेट पर 25 पॉइंट दिए जाते है। अगर वो विकेट LBW या BOWLED के रूप में प्राप्त हो तो उसके आपको 8 पॉइंट्स बोनस मिलते है।
- इसके अलवा अगर बॉलर 3 विकेट लेता है तो उसके 4 बोनस पॉइंट्स, 4 विकेट लेता है तो उसके 8 बोनस पॉइंट्स और 5 विकेट लेता है तो उसके आपको 16 बोनस पॉइंट्स प्राप्त होते है।
- अगर आपका चुना हुआ गेंदबाज मैडन ओवर निकालता है तो उसके आपको 12 बोनस पॉइंट्स प्राप्त होते है।
इन पॉइंट्स की गणना Run Out के सन्दर्भ में लागू नहीं होगी।
फील्डिंग पॉइंट्स (Fielding Points)
- अगर आपका चुना हुआ खिलाड़ी कैच पकड़ता है तो उसके आपको 8 पॉइंट्स मिलते है।
- अगर आपका चुना हुआ खिलाडी एक पारी में 3 कैच पकड़ता है तो उसके आपको 4 बोनस पॉइंट्स प्राप्त होते है।
- स्टम्पिग और डायरेक्ट रन आउट करने पर आपको 12 पोइट्स प्राप्त होते है।
- नॉन डायरेक्ट रन आउट करने पर आपको 6 पॉइंट्स प्राप्त होते है।
एक्स्ट्रा पॉइंट्स (Extra Points)
आपके चुने गये कप्तान के आपको दोगुना(2x) पॉइंट और उप कप्तान के आपको देढ गुना(1.5x) पॉइंट प्राप्त होते है।
अगर आपका चुना हुआ खिलाडी मैच शुरू होने से पहले प्लेइंग 11 में शामिल हो जाता है तो उसके आपको 4 पॉइंट प्राप्त होते है लेकिन अगर आपका चुना हुआ खिलाडी प्लेइंग 11 में स्थान नहीं प्राप्त कर पता तो उसके आपको कोई भी पॉइंट प्राप्त नहीं हो पाते।
इकोनोमी रेट पॉइंट्स (Economy Rate Points)
- अगर आपके चुने हुए बोलर का इकॉनमी रेट 5 रन प्रति ओवर से कम है तो उसके आपको 6 पॉइंट्स प्राप्त होंगे।
- अगर आपके चुने हुए बोलर का इकॉनमी रेट 5 से 5.99 रन प्रति ओवर के बिच है तो उसके आपको 4 पॉइंट्स प्राप्त होंगे।
- अगर आपके चुने हुए बोलर का इकॉनमी रेट 6 से 7 रन प्रति ओवर के बिच है तो उसके आपको 2 पॉइंट्स प्राप्त होंगे।
- अगर आपके चुने हुए बोलर का इकॉनमी रेट 10 से 11 रन प्रति ओवर के बिच है है तो आपके 2 पॉइंट्स कम होंगे।
- अगर आपके चुने हुए बोलर का इकॉनमी रेट 11.01 से 12 रन प्रति ओवर के बिच है तो आपके 4 पॉइंट्स कम होंगे।
- अगर आपके चुने हुए बोलर का इकॉनमी रेट 12 रन प्रत्ति ओवर से अधिक है तो आपके 6 पॉइंट्स कम होंगे।
इन पॉइंट्स की गणना तभी की जाएगी जब आपके चुने हुए प्लेयर ने कम से कम 2 ओवर फेके हो।
स्ट्राइक रेट पॉइंट्स (Strike Rate Points)
- अगर आपके चुने हुए बैट्समैन का स्ट्राइक रेट 130 से 150 के बिच है तो आपको 2 पॉइंट्स प्राप्त होंगे।
- अगर आपके चुने हुए बैट्समैन का स्ट्राइक रेट 150.01 से 170 के बिच है तो आपको 4 पॉइंट्स प्राप्त होंगे।
- अगर आपके चुने हुए बैट्समैन का स्ट्राइक रेट 170 से अधिक है तो आपको 6 पॉइंट्स प्राप्त होंगे।
- अगर आपके चुने हुए बैट्समैन का स्ट्राइक रेट 60 से 70 के बिच है तो आपके 2 पॉइंट्स कम होंगे।
- अगर आपके चुने हुए बैट्समैन का स्ट्राइक रेट 50 से 50.99 के बिच है तो आपके 4 पॉइंट्स कम होंगे।
- अगर आपके चुने हुए बैट्समैन का स्ट्राइक रेट 50 से कम है तो आपके 6 पॉइंट्स कम होंगे।
इन पॉइंट्स की गणना Impact Player के रूप में खेलने आये बोलर के रनों पर लागु नहीं होगी।
इस प्रकार से Dream11 में पॉइंट्स का विवरण किया जाता है। आशा रखता हुँ आपको Dream11 में दर्शाये गये पॉइंट सिस्टम को समझ गये होंगे।
Dream11 कैसे जीते? (Dream11 Kaise Jite?)
अब अपने Dream11 Point System Kya Hai? उसके विषय में अपने जानकारी प्राप्त करी ली अब Dream11 Kaise Jite? के विषय में जानकारी प्राप्त कर लीजिये। जैसा की हमने आपको पहले ही बताया था की Dream11 में मैच जितना 90% आपकी खेल के प्रति जानकारी यानि स्कील पर आधार रखता है और 10% आपकी किस्मत पर निर्भय करता है।
यहाँ आपकी खेल के प्रति जानकरी से मतलब आपके मैच में चुने हुए प्लेयर के प्रदर्शन पर आधार रखता है। यदि आप सभी जानकारियों को ध्यान में रखते हुए टीम बनाते है किन्तु अगर आपकी किस्मत उस दीन आपके साथ नहीं हो तो किसी कारणवश आप वो मैच नहीं जीत सकते। यहाँ भले ही किस्मत पर आधार 10% है लेकिन अगर आप 1 करोड़ रुपये जीतना चाहते है तो यह 10% आपके लिए बहुत मायने रखता है।
यहाँ हम आपको वो सभी जानकारी से अवगत करावाने की कोशिश करेंगे जिसकी मदद से आप Dream11 पर Contest में जीत हासिल कर सके लेकिन इस बात का वादा नहीं कर सकते की आपको यक़ीनन जीत हासिल होंगी क्योंकि यहाँ 10% किस्मत अपना खेल खेलने में सक्षम है। लेकिन यह हम जरूर कह सकते ही हमारी दी गई जानकारी को अगर आप ध्यान से अनुसरण करेंगे तो आपकी जीत की संभावनाये बढ़ जरूर सकती है और क्या पता आप 1 करोड़ रूपये जीत भी जाये।
यदि आप Dream11 पर 1 करोड़ रुपये जीतने का मन बना चुके है तो निम्लिखित निर्देशों का पालन करें इससे आपके 1 करोड़ जितने की संभावनाये निश्चित रूप से बढ़ जाएगी।
- जब भी आप Dream11 पर अपनी टीम बनाने के लिए प्लेयर का चुनाव करते है इस बात का जरूर ध्यान रखे की अगर आपके चुने गये सभी प्लेयर अच्छा प्रदर्शन करते है तो आपकी जीत की संभावना बढ़ जाती है। यही नहीं मैच किस जगा किस मैदान पर खेला जा रहा है उस मैदान पर आपके चुने हुए खिलाडी का प्रदर्शन कैसा रहा है। कोनसी टीम पहले बल्लेबाज़ी करती है या फिर गेंदबाज़ी का चुनाव करती है उस पर भी निर्भय करता है। यहाँ तक की जिस दीन जिस जगा मैच खेला जाने वाला हो उस दीन के मौसम का हाल भी देखा जाता है की कंही मौसम खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर असर तो नहीं करेगा। इन सभी जानकारी को एकत्रित करते हुए मैच के प्लेयर का चुनाव कर एक टीम बनाई जाती है। जो आपकी जीत सुनिश्चित कर सके। इन जानकारीयों को एकत्रित करने के लिए कुछ भरोसेमंद न्यूज़ चैनल का सहारा आप ले सकते है।
- यहाँ खिलाड़ियों के प्रदर्शन के अलावा आप जिस Contest का चुनाव करते हो वंहा कॉम्पीटिशन कैसा है वो भी महत्वपूर्ण होता है। जितना ज्यादा कॉम्पीटिशन उतनी कम संभावना होती है की आप Game जीत सके।
- दोनों पक्षो के बेस्ट खिलाड़ियों का चुनाव अपनी टीम बनाने में करें जिस के चलते आप आपकी जितने की संभावना बढ़ा सके। सभी प्लेयर का पूर्व मैचों का प्रदर्शन आपको आसानी से प्राप्त हो जायेगा।
- अगर आपको लगता है की आपकी रिसर्च आपको खेल में जीत अवश्य दिला सकती है उस हालत में आप एक से अधिक Contest में भाग ले सकते है और आप अपने जितने की संभावना को बढ़ा सकते है।
- Dream11 में जीत हासिल करने के लिए आपकी बनी हुई टीम में कप्तान और उप कप्तान का चुनाव बड़े ही रिसर्च करके करें क्योंकि मैच में इनका प्रदर्शन सबसे महत्वपूर्ण होता है और आपका ये चुनाव खेल को पलट ने की क्षमता रख सकता है।
Dream11 से पैसे कैसे निकाले? (Dream11 Se Paise Kaise Nikale?)
अब आपने Dream11 Kaise Jite? के बारे में जान लिया अब आप Dream11 Se Paise Kaise Nikale? के बारे में जानकारी प्राप्त कर लीजिये। Dream11 से पैसे Withdraw करना बहोत आसान है। Dream11 से आप अपने जीते हुए पैसे को सीधा अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफ़र कर सकते है। Dream11 में आप कम से कम 50 रुपये और अधिक से अधिक 1 करोड़ रुपये Withdraw कर सकते है। आपके पैसे आपकी Withdrawal Request से 3 से 5 Working Days में आपके बैंक अकाउंट में आ जाते है।
Dream11 Se Paise Kaise Nikale? के लिए आप निम्नलिखित निर्देश का पालन करें –
- मोबाइल में अपनी Dream11 को ओपन करें और सबसे ऊपर Top Left कोर्नर में दिए गये प्रोफाइल आइकॉन के निशान पर क्लिक करें।
- यहाँ आपको My Balance दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
- यहाँ आपको Winnings में अपने जीते हुए पैसे दिखाई देंगे, अगर आप पहली बार Dream11 से पैसे Withdraw कर रहे है तो आपको अपना अकाउंट Verify करावाना होगा। अकाउंट Verify करावाने के लिए आप “VERIFY TO WITHDRAW” पर क्लिक करें।
- यहाँ अपना ईमेल एड्रेस और मोबाइल नंबर दर्ज करें। अगर आपका अकाउंट पहले से Verify है तो आपको हरे अक्षरों में “Verify” का निशान अपने मोबाइल और ईमेल एड्रेस के सामने दिखाई देगा। अगर आपका मोबाइल और ईमेल अड्रेस Verify नहीं है तो आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस दर्ज करना होगा उसके बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस पर Dream11 द्वारा एक OTP भेजा जायेगा। अब उस OTP को Dream11 में दर्ज करने पर आपका अकाउंट Verify हो जायेगा।
- इसके बाद आपको अपना PAN CARD Verify करावाना होगा। Dream11 में जहाँ PAN CARD की डिटेल्स दिख रही होंगी वहाँ आपको एक “VERIFY” का बटन नज़र आ रहा होगा। उस पर क्लिक करें। उसके बाद आपके PAN CARD जो नाम दिया गया है वो हूबहू भरे। उसके बाद अपना PAN CARD नंबर भरे। उसके बाद आपकी जन्म तारीख भरे और अंत में अपने PAN CARD की फ्रंट साइड की तसवीर लेकर इस app में अपलोड कर दे। इतना करने के बाद “SUBMIT DETAILS” पर क्लिक करें। इसके बाद 1 Working Day के भीतर आपका PAN CARD Verify हो जायेगा।
- जैसे आपका PAN CARD Verify होता है आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर भी Verify करावाना होगा। जैसे ही आपका बैंक अकाउंट नंबर Verify होता है आप अपने जीते हुए पैसे अपने बैंक अकाउंट में बिना किसी दिक्कत के ट्रांसफर करावा सकते है। यहाँ आपको हम एक बात बता दे आप जो भी बैंक अकाउंट का चुनाव करेंगे उसमे आपका जो नाम दिया गया होगा वही नाम आपके PAN CARD पर दिए गये नाम से मेल खाना चाहिये। दूसरी बात आपका PAN CARD और आधार कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक होना चाहिये। अगर आप इन बातो का ध्यान रखेंगे तो आपका बैंक अकाउंट बिना किसी दिक्कत के Verify हो जायेगा और आपको Rejection नहीं आएगा।
इस प्रकार आप यहाँ लिखित सभी निर्देशों का पालन करते हुए अपने बैंक अकाउंट में जीते हुए पैसे आसानी से ट्रांसफऱ करवा सकते है।
बोनस जानकारी (Bonus Information)
- जब आप अपने Dream11 के वॉलेट में जाओगे to वहाँ आपको तीन जानकारी दिखाई देगी।
- AMOUNT ADDED – यहाँ आपको वो पैसे दिखाई देंगे जो आपने खुद से इस app में जमा किये है अपने बैंक अकाउंट से या फिर Debit / Credit Card से या फिर किसी UPI app से। इन पैसो का उपयोग आप Contest में भाग लेने के लिए कर सकते है। आप इसे वापस अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं कर सकते।
- CASH BONUS – यहाँ आपको वो पैसे दिखाई देंगे जो अपने किसी Refferal Code से प्राप्त किये हो। इस पैसे का उपयोग भी आप Contest में भाग लेने के लिए कर सकते है। इसे आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं कर सकते और यही नहीं CASH BONUS के पैसे आप 10% के अनुपात में Contest में भाग लेने के लिए उपयोग में ले सकते है। एक उदाहरण के तौर पर अगर आपके Contest की फीस 100 रुपये है और आपका CASH BONUS भी 100 रुपये है लेकिन आप सिर्फ CASH BONUS से 10 रुपये ही Contest की फीस भरने के लिए उपयोग में ले सकते है और बाकि 90 रुपये आपको अपने जीते हुए पैसो यानी Winnings मे से या AMOUNT ADDED में से उपयोग में लेने होंगे।
FAQ
1. क्या Dream11 लीगल है? (Kya Dream11 Legal Hai?)
जी बिलकुल, Dream11 को कौशल और समर्थन का खेल माना जाता है। इसी कारणवश भारतीय संविधान में दिए गए “सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1867 (Public Gambling Act 1867) में दर्शाए गए प्रावधानों में इसे छुट दी गई है। इसी के चलते Dream11 को क़ानूनी तौर पर लीगल करार दिया गया है।
2. क्या Dream11 सच में 1 करोड़ देता है? (Kya Dream11 Sach me 1 Crore Deta Hai?)
ज़ी हा, Dream11 में दर्शाए गए नियमो के तहत जितने वाले प्रतियोगी को Dream11 पुरे 1 करोड़ देने के लिए बाधित है।
3. Dream 11 में 1 करोड़ जीतने पर कितना टैक्स कटता है?
Dream 11 या किसी भी ऑनलाइन गेम में राशी जितने पर भारत सर्कार द्वारा एक स्पेशल टेक्स रेट लागु पड़ता है, जो की 30% है। यह टेक्स रेट लोटरी जितने पर प्राप्त हुई धनराशी पर भी लागु पड़ता है। अगर आप Dream 11 में 1 करोड़ रुपये जीतते है तो आपको 30% के हिसाब से 70 लाख रुपय की धनराशी प्राप्त होगी। (1 करोड़ – 1 करोड़ x 30/100 = 70 लाख)
4. Dream11 पर अधिकतम कितने पैसे जीते जा सकते है? (Dream11 Par Kitane Paise Jite Jate hai)?
इस साल 2023 में घोषित की गई प्रतियोगिता के अनुरूप Dream11 पर अधिकतम 2 करोड़ रुपये जीते जा सकते है।
5. Dream11 का रेफरल कोड (Referral Code) क्या है?
अगर आप Dream11 पर पहेली बार अकाउंट बनाते है तो आपको 200 रुपये तक का केश बोनस तुरंत मिल सकता है। इस केश बोनस को प्राप्त करने के लिए आप “URSDE12RS” Referral Code का उपयोग कर सकते है।
6. Dream 11 किस देश की App है?
Dream 11 पूर्ण रूप से एक भारतीय App है, जिसका हेड ऑफ़िस मुंबई में स्थित है।
7. Dream 11 के मालिक कौन है?
Dream 11 के मालिक मुख्यरूप से दो है। उनके नाम है – (1) हर्ष जैन – प्रसिद्द उद्योगपति आनंद जैन के सुपुत्र (2) भावित शेठ
निष्कर्ष (Conclusion)
अगर आपको क्रिकेट में रूचि है और इस खेल की आप पूरी जानकारी रखते है, तो Dream 11 आपको ये सुनहरा मौका देता है। जिसके रहते आप 2 करोड़ रुपय तक की धनराशी जित सकते है। इसलिए आपको Dream 11 को अभी Download कर देना चाहिये।
शुरुआत में शायद आपको इस App को समजने और पैसे जितने में कठिनाई महेसुस हो, इसी लिए अगर आप हमारे दीये गए Referral Code (URSDE12RS) का उपयोग कर के 200 रुपय केश बोनस प्राप्त कर सकते है जो आपको अपनी टीम बनाने में काम आएगा।
इस लेख के माध्यम से हमने अपनी तरफ से Dream 11 के बारे में सभी जानकारियों को साझा करने की पूरी कोशिश की है। अगर आपको हमारा ये लेख पसंद आता है तो इसे अपने दोस्तों और स्वजनों में जरूर से शेर करे।
अगर आपको Dream 11 के विषय में इससे अतिरिक्त जानकारी चाहिए तो आप हमें comment कर सकते है।